वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता बनवारी लाल गुप्ता

Advertisement
वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता बनवारी लाल गुप्ता
बहराइच। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान से बनवारी लाल गुप्ता एडवोकेट को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा ने बनवारी लाल गुप्ता को वरिष्ठ अधिवक्ता का सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । ज्ञात हो कि श्री गुप्ता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस अवसर पर विधि छात्र राहुल जायसवाल, शशि गुप्ता, जितेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट सहित कई वकीलों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।