मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया
Advertisement
गोला गोकर्णनाथ खीरी दिनांक 14/02/2023 को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सात सूत्री मांगों का ज्ञापन दिनांक 14/02/2023 को अपने पदाधिकारियों के साथ दिन के लगभग 11 बजे गोला विधायक अमन गिरी के फॉर्म पर पहुंच कर सौंपा, पूर्व विधायक अरविंद गिरी की याद में ग्राम बेलहरी से ग्राम बसहीं तक तारकोल रोड़, बसहीं गांव के उत्तर तरफ कच्चा गलियारा शेरपुर जंगल के पास मुड़ कर बांसगांव तारकोल रोड़ तक व बांसगांव के पश्चिम से उत्तर को जो गलियारा कंधरापुर गांव की रोड़ को मिला है। और बांसगांव के पूर्व और से उत्तर को कुरेया तारकोल रोड़ को मिला है। और बेलहरी से जो रोड़ भल्लिया बुजुर्ग रेलवे स्टेशन गया है। उसके मध्य ग्राम जमालपुर के दक्षिण पुलिया तक इस की दूरी 500 मीटर से ज्यादा है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में पढ़ता है। इस रोड के बनने से विधान सभा गोला व श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के पचास हजार लोगों को यातायात का फायदा होगा। और अर्जुन नगर कालोनी गोला में सिक्योरिटी ऑफिस के पूर्व तरफ शत्रोहन लाल शर्मा के मकान से पूर्व तरफ पूर्व जा के उत्तर मुडके और उत्तर से पूर्व मुड़के गोला लखीमपुर मार्ग मिला है। और भूतनाथ मंदिर के पूर्व तरफ दूसरी गली में उतर तरफ को मुड़ते हुए रेलवे के पास से पूर्व तरफ खड़ंजा से मिला है। ये सभी रोड़ों के बनने से पूर्व विधायक अरविंद गिरी का सपना साकार होगा। ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार , अजय बाजपाई तेजपाल शर्मा ,शत्रोहन लाल शर्मा, जसकरन लाल , अमीर खान , रामजी रस्तोगी , के पी शर्मा आदि संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। विधायक अमन गिरी ने सभी लोगो को विश्वास दिलाया अपने स्व० पिता जी के सपने को साकार करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा को धन्यवाद देते है। इन रोंडो के बनने के लिए कपराहा ग्राम पंचायत की प्रधान मनीषा देवी , व सोम नाथ मिश्रा प्रधान ग्राम पंचायत बांसगांव सहित तमाम प्रधानों ने समर्थन किया।