किसी की भी रही हो सरकार पिछले कई बरसों से देखा जा रहा है पत्रकारों के द्वारा निष्पक्ष खबर छापने को लेकर दी जा रही धमकियां और जान से मारने का सिलसिला जारी

Advertisement
उत्तर प्रदेश जिला मिर्जापुर
पत्रकार
स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित
किसी की भी रही हो सरकार
पिछले कई बरसों से देखा जा रहा है पत्रकारों के द्वारा निष्पक्ष खबर छापने को लेकर धमकियां जान से मारने का सिलसिला जारी है
इसी
क्रम में आज एक घटना आपके सामने प्रेषित की जा रही है
मामला उत्तर प्रदेश जिला मिर्जापुर
हरे पेड़ों की कटाई व परिवहन में विभागीय के अलावा पुलिस मेहरबान
जिगना। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए अन्तर्जनपदीय ठेकेदार द्वारा दर्जनों विशालकाय पेड़ काटकर विभागीय व पुलिस की मिली भगत से दुसरे जनपदों में धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है। मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मिश्रपुर घाट के पास एक ट्रक पर हाइड्रा द्वारा लदाई की जा रही थी। जिसको प्रतापगढ़ जनपद के एक ठेकेदार द्वारा खरीद की बात सामने आई। सुचना पर पहुंची जिगना पुलिस ट्रक पर लदा हरा लकड़ी के अलावा दो लोगों को हिरासत में ले लिया। हरे पेड़ों को धराशाई करने वाले माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र के मिश्रपुर, खैरा, बसेवरा, गोगांव, नगवासी, दुगौली आदि गांवों के गंगा तटीय इलाकों में काटकर अन्य जनपदों में ऊंचे दामों में परिवहन किया जा रहा है। उक्त कार्यो में गांव के एक दलाल की सांठगांठ से हल्का सिपाही द्वारा प्रति ट्रक दस हजार रुपए दिया जाता है। जिसके एवज में पेड़ कटान व ट्रक की लदाई सहीत थाना इलाका को पास कराने की जिम्मेदारी रहती है। अब मामले को रफा दफा करने में स्थानीय पुलिस
भ्रष्ट कुछ का पैसा ले चुके हैं गलत काम कराने का शासन-प्रशासन की छवि को धूमिल करते हुए शिकायत कर्ताओं पर दबाव बना रही है।
योगी मोदी के सपनों को पूरा करने में सक्षम जरूर लेंगे
जनहित में जारी*कलम ही मेरी ताकत हैं, जान पर अनेकों आफत हैं।* *फिर भी मैं न किसी से डरता हूँ।* *सर्वदा सच्चाई ही लिखता हूँ।* *हां मैं पत्रकार हूँ*, *चलता फिरता समाचार हूँ।*