सण्डीला टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ; बाइक सवार की मौत पत्नी घायलः घर से ढाबा जाते समय हुआ हादसा
1 min readAdvertisement
सण्डीला टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ; बाइक सवार की मौत पत्नी घायलः घर से ढाबा जाते समय हुआ हादसा: सण्डीला
( हरदोई )टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई पत्नी घायल हो गई पत्नी का सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मे इलाज के बाद परीजान घर ले गये पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है परिजनो ने सी एच सी पर देर से ऑक्सीजन देने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला बरौनी चुंगी निकट सालिम होटल
दिलीप अस्थाना 50 पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल अस्थाना दिलीप अपनी पत्नी के साथ मध्यरात्रि 9,30,बजे रात बाइक से सराय मरूफपुर स्थित अपने अस्थाना ढाबा जा रहे थे की रास्ते में संत कृपाल नगर के सामने पहुंचने पर पेट्रोल पंप से ते
[ तेज रफ्तार निकलने वाले टैंकर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक पत्नी सहित गंभीर घायल हो गया मंडी स्थित पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनो घायलों को सी एच सी पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान बाइक चालक दिलीप कुमार अस्थाना की मृत्य
तेज रफ्तार निकलने वाले टैंकर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक पत्नी सहित गंभीर घायल हो गया मंडी स्थित पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनो घायलों को सी एच सी पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान बाइक चालक दिलीप कुमार अस्थाना की मृत्यु हो गयी पत्नी का इलाज होकर घर परीजान ले गये पुलिस Sabko कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया पत्नी सुनिता अस्थाना को सी एच सी पुत्र घर ले गाया है परिजनों ने oxygen देर से मिलने का लगाया आरोप Sandila CSC pay परिजनों ने CSC पर oxygen देर से मिलने का आरोप लगाया है पुत्र धर्मेंद्र ने कहा कि oxygen मिल जाती तो पापा की जान बचाई जा सकतीं थी परिवार में पत्नी सुनीता अस्थाना पुत्री काजल अस्थाना जिसकी शादी हों चुकी है तीन पुत्र धर्मेंद्र अस्थाना वह दो छोटे भाई हैं दिलीप अस्थाना पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल अस्थाना ढाबा जाते समय का हादसा दिलीप अस्थाना से चार ग्राहकों में खाना खाने के मामले में विवाद हुआ था सोमवार की शाम को दिलीप अस्थाना से चार ग्राहकों से खाना खाने का विवाद हो गाया था जिसमें मारपीट भी हुईं थी दिलीप अस्थाना बरौनी चुंगी स्थित घर चले आए छोटे पुत्र ने फोन कर ढाबा पर बुलाया की पुलिस आई हैं जिस पर दिलीप अस्थाना पत्नी के साथ बाइक से सारामारूफ और स्थित ढाबा जा रहे थे घर से निकलने के 10 मिनट पर दुर्घटना हो गई पुलिस ने टंकार को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट शिवम् कुमार अस्थाना हरदोई