त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत विभाग ने स्थापित किया कन्ट्रोल रूम
1 min readAdvertisement
त्योहार के दृष्टिगत विद्युत विभाग ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की
बहराइच 06 मार्च। इलेक्ट्रिक वितरण मंडल, बहराइच के अधीक्षण अभियांता सुरस्वमार ने बताया कि होलिका दहन, होली एवं शबे-बरात त्योहार के दृष्टगित जिले के बिजली उपभोक्ताओं को सीलिंग बिजली सप्लाई होने लगे तथा आने वाले व्यवधान के ग्लोब निस्तारण कारण कन्ट्रो रूम की स्थापना की गई जो 07 व 08 मार्च 2023 को राउण्ड-द-क्लाक संचालित होगा। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8005494418 है।
अधी.अभि. इलेक्ट्रिक श्री कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम का सफल ऑपरेशन इसलिए तीन शिफों में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। प्रथम पोली प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 16ः00 बजे तक सहा.अभि. (आई.टी.) डेनियल आसिफ मो.न. 9415000758, दूसरी पाली अपरान्ह 04:00 बजे से मध्य रात 12:00 बजे तक सहा.अभि. (मी.) रवि त्रिपाठी मो.न. 8273779817 तथा तृतीय पाल मध्य रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बले तक अवर अभि. (मी.) सिद्धार्थ सहाय का मो.न. 8451910707 है।