परम पूज्य पूज्यपाद परम सन्त बाबा जय गुरु देव जी महाराज के अनमोल अमोलक अलौकिक अमृत बचन
1 min read
Advertisement
*🌻 सुप्रभात और सदर जय गुरु देव 🙏🙏🌺🌻💐🌹🌺🌻❤️*
*❤️परम पूज्य पूज्यपाद परम सन्त बाबा जय गुरु देव जी महाराज के अनमोल अमोलक अलौकिक अमृत मोक्ष*❤️🌺🌻🌺🌻🌺🌻🌺🌻🌺❤️
*🌹आप जीवन से निराश मत हो। सुख-दुःख तो जीवन में आता रहता है। हर स्वांस पर भोग लिखा है। वह मालिक अपने तरीके से काम करता है। सबसे पहले गुरुसंग द्वारा तारों को पवित्र करने की कोशिश करता है, अगर ऐसा न हो पाए तो वह निर्धनता, दुख, बीमारी आदि का प्रभाव डालता है। इससे उसका कर्म साफ हो जाएगा। यदि जीव इन उपायों से निर्मल नहीं हो पाता तो गुरु ऐसा दूसरा जन्म मनुष्य को शरीर का दिलवा देता है। गुरु को उस समय तक चैन नहीं रहता जब तक वह शिष्य की आत्मा को धुरधाम तक न पहुंच दे। आप सुमिरन – भजन में नागा न करें। गुरु को सब कुछ सहज रहता है। उससे कोई चीज नहीं रहती। आप जो उससे कहते रहेंगे, फिर आप के सब काम बने रहेंगे।🌹🌹*
*🌺थोड़ा समय बचा है इसे काम में ले लो। अगर डि हो गए तो घन विनाश हो जाएगा। खराब कंप्यूटर से हमेशा सेव करें। वासनाओं की गड़गड़ाहट चल रही है सत्संग में समानता हाजिरी देते हैं और सत्संग वचनों को याद करते रहते हैं। भजन, ध्यान, सत्संग से ही शुद्धि होती है। दया बराबर हो रही है लेकिन तुम नहीं मानते हो। घाट पर जागे तभी मरी का परिचय मिलेगा। अलस छोड़ो, अलस से बहुत बड़ा नुकसान होता है। सत्य तो यह है कि जीव चैतन्य है और वह अपने पिता का अनामी का सच्चा आधार है।🌺🌺*
*🌻हर किसी प्रेमी को खटाई से हमेशा बचा रहना चाहिए। खंगालते रहें तो ध्यान दें – भजन- सुमिरन से धीरे-धीरे लोगों की रुचि हटती जाएगी। ध्यान दें – भजन से मन हट जाएगा तो बोसा लाद होगा। इसलिए खराब संगत से बचें, और जब कभी ऐसा मौका आ जाए तो ध्यान दें – भजन में ज्यादा समय दो। हर एक प्रेमी को बचना चाहिए, ऐसा अनुभव होता है की जब संसारी झंझटों में हम आ जाते हैं तो मन मोटा हो जाता है।🌻🌻*
*💐सत्संगियों तुम बचो। बचानों को हमेशा याद रखें। भजन में पहले से ही सुमिरन ध्यान में लगे रहेंगे तो गलत संगत का तुम पर जो असर होगा वह छूट जाएगा।💐💐*
*🌹दोनों आंखों के बीच में खड़े मन को एकाग्र करो । कुछ दिन के अभ्यास से गुरु का प्रकाशमय रूप प्रकट होगा और चीजें भी देखेंगे। जो यहाँ उपदेश करता है वहीँ उद्र भी मिलेगा।🌹🌹*🌻🌹🌻💐🌺🌹🌻💐❤️
*❤️ जय गुरु देव ❤️🙏🙏🌺🌻❤️*
*💐बाबा जी का कहना है*
*शाकाहारी रहना है।*
*💐शाकाहारी हो जाओगे*
*बीमारी से बच जाओगे।* *
💐बाबा जी की वाणी है,*
*सतयुग की अगवानी है।*
* ❤️जय गुरु देव ❤️🙏🙏🌺🌻❤️*