झारखण्ड -दुमका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार चार में से दो लोगों की मौत-
Advertisement
क्राइम खुलाशा न्यूज़ झारखण्ड -दुमका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार चार में से दो लोगों की मौत-Dumka: मंगवलवार को जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार में से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहाँ से इलाज के लिये उन्हें देवघर भेजा गया है. इस संबंध में सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के शिकार चारों निकट के दिग्घी गाँव के हैं. मृतकों के नाम भोली दास और भालू दास हैं जो क्रमशः 16 और 21 वर्ष के थे. घायलों के नाम सुमन दास और लोधो दास हैं.