विद्यापति अमीर सिंचाई विभाग सरयू नहर खंड 5 बहराइच के इसारे पर सरयू नहर की जमीन पर हो रहा भवन निर्माण
Advertisement
*विद्यापति अमीर सिंचाई विभाग सरयू नहर खंड 5 बहराइच के इसारे पर सरयू नहर की जमीन पर हो रहा भवन निर्माण*
जनपद बहराइच अंतर्गत गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित कृषि मंडी पयागपुर के पश्चिम हाइबे के उत्तर नहर के पूर्व पटरी चैसार माइनर पर सरयू नहर खंड 5 के अमीन विद्यापति जी के इशारे पर हो रहा अवैध भवन निर्माण जिसकी सूचना पर जब विद्यापति अमीन से वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण करने वाला व्यक्ति अपनी जमीन पर भवन निर्माण कर रहा है और जब शासी अभियंता सरयू नहर खंड 5 बहराइच से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है जांच करवाई जा रही है इस तरह एक तरफ जहां पर अमीन विद्यापति जी अतिक्रमण कर्ता के पक्ष की बात करते किए और जब उक्त सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड 5 से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण तो दिखाई दे रहा है इसकी जांच कर कार्यवाही करवाई जाएगी इस तरह सारे मामले का अध्ययन करने से अस्पष्ट हो रहा है कि अमीन श्री विद्यापति जी के इशारे पर ही सरजू नहर खंड 5 की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है अब देखना है खबर प्रसारित होने के बाद क्या उच्च अधिकारियों की टीम का गठन कर अमीन श्री विद्यापति के कृत्यों की जांच करवा कर कार्यवाही की जाती है या नहीं।
प्रेषक:-जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023,6306439722