अभ्रक माइंस में चाल धंसने से एक युवक की मौत-
1 min read
Advertisement
अभ्रक माइंस में चाल धंसने से एक युवक की मौत-
Koderma: शुक्रवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकवा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अभ्रक माइंस में चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही निवासी सरयू यादव के रूप में की जा रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. वहीं शव को खदान से निकाल लिए जाने की सूचना है. बहरहाल अवैध रूप से जिले में संचालित कई दर्जन खदाने हैं, जहां इस तरह की घटना आम बात हो गई है. वन विभाग की उदासीनता के कारण खनन माफिया पर अंकुश लगाना मुश्किल है. थाना कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि एक की मौत हुई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.