भ्रष्टाचार में लिप्त ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह को बचाने के चक्कर में सांसद और विधायक की छवि धूमिल करने में जुटे उनके प्रतिनिधि

Advertisement
भ्रष्टाचार में लिप्त ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह को बचाने के चक्कर में सांसद और विधायक की छवि धूमिल करने में जुटे उनके प्रतिनिधि
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती का है जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर श्रावस्ती के रूप में तैनात प्रीति सिंह द्वारा जनपद श्रावस्ती में बगैर लाइसेंस के अवैध तरीके से हर चौराहे पर संचालित करवाया जा रहा मेडिकल स्टोर इतना ही नहीं जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टोर के मालिक के विरुद्ध नहीं करती है कोई कार्यवाही जिसका ज्वलंत उदाहरण खरगौरा मोड़ पटेल मेडिकल स्टोर है जिसके विरूद्ध जांच उपरांत भी ड्रग इंस्पेक्टर श्रावस्ती प्रीती सिंह द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही यही नहीं इकौना बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापा डाला गया जिसमें बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित करना पाया गया जो एक अपराध है लेकिन उसके खिलाफ थी ड्रग इंस्पेक्टर श्रावस्ती प्रीति सिंह द्वारा नहीं कराई गई एफ आई आर जिस संबंध में खबर प्रसारित करने के बाद भी अपनी आदतों में सुधार करने की बजाय खबर डिलीट करने हेतु अपनी चाहेतो से खबर डिलीट करने हेतु हमारे ऊपर बना रही दबाव उनके चहेतों में से कोई फोन करके मुझसे कहता है कि मैं सोनू सिंह कैसरगंज सांसद जी का प्रतिनिधि हूं तो कोई फोन करके कहता है कि मैं पुत्तू जैसवाल इकौना विधायक जी का प्रतिनिधि हूं तो कोई कहता है कि मैं ओंकार नाथ वर्मा पत्रकार हूं खबर डिलीट कर दीजिए क्या यह अधिकार सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों एवं जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार है उसे भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का अधिकार प्राप्त है अब बात तो यह है कि जो लोग अपने को सांसद कैसरगंज और विधायक इकौना का प्रतिनिधि और अपने को पत्रकार बताकर भ्रष्टाचार से लथपथ प्रसारित की गई ख़बर को डिलीट करने हेतु मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं क्या इस बात की जानकारी कैसरगंज सांसद जी और इकौना विधायक जी को है और क्या अपने प्रतिनिधियों को उन्होंने इसीलिए नियुक्त किया है कि कोई शासन व नियम कानून की धज्जियां उड़ाने का काम करें तो उसके बचाव में उनके प्रतिनिधि कार्य करके उनकी छवि धूमिल करने का कार्य करें। अब यह देखना है की खबर प्रसारित करने के बाद क्या सांसद कैसरगंज व विधायक इकौना इस मामले को संज्ञान में लेकर अपने प्रतिनिधियों से कारण स्पष्ट करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त ड्रग इंस्पेक्टर श्रावस्ती प्रीति सिंह के बिरुद्ध कोई कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे या उनके क्रियाकलाप और कार्यशैली से संतुष्ट होकर उन को संरक्षण देने का काम करेंगे।
प्रेषक जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़