बढ़नी, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी ब्लाक के ग्राम सभा बसहिया में मगंलवार 28 नवम्बर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्टाल लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सहभागिता कर जानकारियां हासिल कर सुविधाओं की जानकारी ली गई।

Advertisement
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी ब्लाक के ग्राम सभा बसहिया में मगंलवार 28 नवम्बर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्टाल लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सहभागिता कर जानकारियां हासिल कर सुविधाओं की जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य सेवाएं, केवाईसी, उज्ज्वला गैस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, बाल विकास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशु पालन विभाग की योजना आदि योजनाओं का स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में रविशंकर वर्मा जेई ने योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिनका पीएम किसान निधि रुका हो वो केवाईसी कराएं। जिनको नए पेंशन की आवश्यकता हो वो तुरंत बैठे हुए अधिकारियों से संपर्क करें।
स्टालों पर बड़ी संख्या पर ग्रामीणों की उपस्थिति रही। महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। संबंधित विभागों द्वारा सरकार के तरफ से दी जा रही योजनाओं के बारे में बतलाया ब्लाक के तरफ से सचिव सतीश कुमार, ग्राम प्रधान रेखा निषाद , कृषि विभाग के टीम राम सेवक ,मनोज कुमार, आलोक पटेल T.A.,राजेश ,उमेश,अंकित पाठक एसबीआई से एवं आंगनबड़ी,सुसीला श्रीवास्तव,गीता सिंह,पूनम पाठक, इस्लावती, और स्वास्थ्य विभाग की टीम CHO पंकज कुमार,ANM शोभा कुमारी,LT अरून कुमार, गुरुचरण प्रसाद, अवनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर विजय कुमार,डॉक्टर तयाब्बा गुलफाम,मृणालिका श्रीवास्तव ,आशा लक्ष्मी यादव,मुन्ना देवी,सूर्य मति निषाद एवं अन्य ग्रामीण के लोग भी उपस्थित रहे।खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु स्टाल लगाया गया है।