स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*
Advertisement
*स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*
18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए स्कूली बच्चों ने किया जागरूक
बहराइच जिला का तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत सुजौली में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली के बच्चों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ,प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह , शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ,,संदीप तिवारी, शिशिर कुमार वर्मा,अरुण कुमार मिश्रा ,मगन बिहारी सिंह, कमलेश पांडे ,अरुण सिंह, बृजेश सिंह, सर्वजीत पाठक, राम सुमिरन ,आशीष कुमार ,शैलेश कुमार ,सुशांत राज ,मार्कंडेय राय के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह व शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ने बताया कि 18 वर्ष या इससे अधिक की आयुवर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिन युवक युवतियों की उम्र 18 वर्ष या इससे उपर हो चुकी है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली अलग-अलग ग्रामों में भ्रमण करवा कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया।