भ्रष्ट ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह पर ईमानदार जिलाधिकारी मेहरवान
Advertisement
भ्रष्ट ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह पर ईमानदार जिलाधिकारी मेहरवान
खबर उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती से है जहां पर नियुक्त ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह नहीं आ रही अपनी आदतों से बाज फिर भी ड्रग इंस्पेक्टर प्रीती सिंह पर जनपद के आला अधिकारी बने मेहरवान ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह अपने रिश्वतखोर करनामे की वजह से सदैव सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं ताजा मामला जनपद श्रावस्ती के खरगोड़ा मोड का है जहां पर रिश्वत में कम रुपए मिलने की वजह से दवा विक्रेता को धक्का देकर किया गया जख्मी इतना ही नहीं ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह कही पर एक-एक नाम से दो-दो मेडिकल स्टोर चलवा रही हैं तो कहीं पर दोषी पाए जाने के बाद भी कार्यवाही करवाने में आनाकानी करती हैं तो कहीं पैसे की लालच दवा ब्वसाइयो को फर्जी नोटिस थमाती है इतना ही नही ड्रग स्टार प्रीति सिंह अपनी आदतो की वजह से ललितपुर में बिजलैंस टीम के हाथों गिरफ्तार करके जेल भेजी जा चुकी हैं फिर भी फिर भी उनकी आदतों में नहीं हुआ सुधार आखिर कब की जाएगी ड्रग इंस्पेक्टर प्रीती सिंह पर कार्यवाही