*श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित हुआ रामायण पाठ एवं विशाल भंडारा*
1 min readAdvertisement
*श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित हुआ रामायण पाठ एवं विशाल भंडारा*
संवाददाता विवेक सक्सेना
बहराइच /पयागपुर में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखंड रामायण पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया पयागपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के अध्यक्ष व पयागपुर राजा राजकुमार यशवेंद्र विक्रम सिंह ने पूजन अर्चन करके विशाल शोभायात्रा निकाला एवं विशाल भंडारा करवाया श्री राम जानकी मंदिर पयागपुर के राजा राजकुमार यशवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सनातन धर्म के लिए बहुत खुशी की बात है की सनातन धर्म प्रेमीयों की वर्षों की प्रतीक्षा आज पूरी हुई उन्होंने बताया कि पूरे देश में उत्साह जैसा माहौल रहा इसके साथ-साथ महिलाओं में भी उत्साह देखने को मिला और श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन, ऐतिहासिक और चिरप्रतिक्षित अवसर पर पूरा पयागपुर नगर सराबोर दिखाई दिया प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जन-जन जुड़ गए क्या व्यापारी और क्या किसान मजदूर, अमीर, गरीब सबने अपना-अपना कारोबार बंद करके श्री राम लला के स्वागत में अपनी पलके बिछा दी राम जानकी मंदिर के भंडारे में आए सभी राम भक्तो व अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं व अंगवस्त्र से किया गया जिसमें पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज वर्मा , विवेक सक्सेना, अतुल कुमार व अन्य राम भक्त मौजूद रहे।