ADG जोन मेरठ डीके ठाकुर की बड़ी कार्यवाही

Advertisement
*ADG MEERUT ZONE DHRUVA KANT THAKUR*
ADG जोन मेरठ डीके ठाकुर की बड़ी कार्यवाही।
थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर काटी जा रही थी चोरी की गाड़ियां।
ADG जोन मेरठ डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में अवैध गाड़ी कटान पर 15 दिनों में SSP से मांगी रिपोर्ट।
एडीजी डीके ठाकुर ने खुर्जा देहात थाने के वर्तमान से लेकर तत्कालीन थाना प्रभारीयों के दिए जांच के आदेश।
अवैध काटन” काटी जा रही चोर की गाड़ियों में यदि थाना प्रभारीयों की संलिप्तता की होगी जांच, जांच में दोषी पाए जाने पर होगी बड़ी कार्रवाई।
फैक्ट्री संचालक सहित 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बड़े पैमाने पर चल रही थी गाड़ियों की अवैध कटान की फैक्ट्री!