जुआ खेलते 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 28300 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, 05 अदद मोबाइल, एक चादर बरामद।
Advertisement
*प्रेस नोट*
दिनांक-09/09/2024
*थाना पयागपुर जनपद बहराइच*
*जुआ खेलते 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 28300 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, 05 अदद मोबाइल, एक चादर बरामद।*
*विवरण-* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कि हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फर्द बरामदी तैयार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 430/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआँ अधिनियम 1867 विरुद्ध 05 नफर अभियुक्तगण को दिनांक 08.09.2024 को समय 18.05 बजे राजाबाग बगिया नूरपुर से मय बरामद माल के गिरफ्तार किया गया व अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तगण का नाम पता*
01. सुनील तिवारी पुत्र जगतराम तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी कोटबाजार थाना पयागपुर जिला बहराइच
02. प्रमोद शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मसूदपुर नूरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच
03. जगदेव पुत्र सीताराम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम कटहरी बाग नूरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच
04. अनिल पुत्र रामेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी पयागपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच
05. इन्द्रजीत पुत्र पारसनाथ उम्र 44 वर्ष निवासी छोटी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच
*बरामद सम्पत्ति*
माल फड़ 25300.00(पचीस हजार तीन सौ), जामा तलाशी 3000 (तीन हजार रूपये), 52 पत्ते ताश व 05 अदद एण्ड्रायड मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार
2. उ0नि0 श्री दिनकर शुक्ला
3. उ0नि श्री धात्री शंकर सहाय सिंह
4. उ0नि0 श्री अरुण कुमार द्विवेदी
5. उ0नि0 श्री मनीष यादव
6. उ0नि0 श्री रोहित कुमार
7. का0 सूरज चौधरी
8. का0 आशुतोष गुप्ता
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बहराइच*
