बगैर परमिशन के काटा गया गूलर का पेड़ वन विभाग के अधिकारी मौन
Advertisement
अतिआवस्यक सूचना
=========================
राम भवन पुत्र लालबहादुर आर्य ग्राम लहड़ौडा थाना त तहसील पयागपुर जनपद बहराइच के निवासी है जिनके द्वारा कब्रिस्तान के बगल खेत में बगैर परमीशन के ही गूलर का पेड़ कटवाया गया है जहां पर कुछ लकड़ी गायव कर दी गयी है और तीन बोंटें अभी मौके पर मोजूद है।जिस संबंध में वन विभाग के रेंजर पयागपुर श्री हरिश्चंद्र तिवारी को फोन करके बताया गया लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
कृपया संग्यान लेकर मौके की जांच कर मौजूद लकड़ी की बरामदगी करके सम्भंधित दोसी के बिरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करवाने की कृपा करें। ताकि भविष्य में बगैर परमीशन के प्रतिबंधित पेड़ो की कटान न हो सके।
प्रेषक:-जीतेन्द्र तिवारी सम्पादक
क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023