शादी के 9 दिन पहले दामाद संग फरार हो गई सास
Advertisement
जनपद अलीगढ़ से है जहां पर *शादी के 9 दिन पहले दामाद संग फरार हो गई सास*
अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से मात्र 9 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।
करीब चार महीने पहले महिला की बेटी की शादी तय हुई थी। इसी दौरान दामाद ने अपनी होने वाली सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि वे दिनभर में लगभग 20 घंटे फोन पर बात करते थे और जब भी दामाद ससुराल आता, तो सास के साथ कमरे में घंटों अकेले समय बिताता था।
धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि वे घर से भाग निकले। सबसे हैरानी की बात यह है कि महिला अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे गए 5 लाख रुपये के गहने और 2.5 लाख रुपये नकद भी ले गई।
इस घटना के सामने आते ही परिवार में कोहराम मच गया है और पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है!
देखिए क्राइम खुलासा न्यूज के साथ सह सम्पादक जिकरुल्लाह खान उर्फ सब्बू खान की खास रिपोर्ट
