बहराइच से सुकई पुरवा चौराहे के बीच गायब हुआ विशाल नहीं चल रहा उसका सुराग

Advertisement
बहराइच से सुकई पुरवा चौराहे के बीच गायब हुआ विशाल नहीं चल रहा उसका सुराग
विस्तार से बताते चले कि विशाल गौतम पुत्र गोपाल गौतम ग्राम पंचायत शंभू टिकरी मजरा काली मिश्रा पुरवा पोस्ट बेलवा पदुम थाना पयागपुर जिला बहराइच का निवासी है जो दिनांक 10 मई 2025 को अपने घर पर फोन करके बताया कि मैं लखनऊ से वापस आ रहा हूं इसके बाद जब बहराइच पहुंचा तो फिर उसने अपनी चाचा की मोबाइल पर फोन करके बताया कि मैं बहराइच पहुंच चुका हूं आप सुकई पुरवा चौराहा आ जाएं लेकिन तब से लेकर अब तक बहराइच से सुकई पुरवा चौराहा नहीं पहुंचा विशाल जिसकी वजह से घर वाले परेशान यदि किसी को विशाल गौतम दिखाई दे तो कृपया कान्टेक्ट नम्बर 8601162117 व 6280201459 पर सूचित करें।
प्रेषक:-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023