दीवानी न्यायालय के सामने पुलिस की वर्दी पहनकर खुलेआम शराब पी रहा पुलिस कर्मी
1 min read
Advertisement
बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच के दीवानी न्यायालय के सामने खुलेआम वर्दी पहन कर शराब पी रहा यह पुलिसकर्मी जिसके नेम प्लेट पर विश्वनाथ यादव लिखा था पहुंचने पर उसके द्वारा कहीं तो बताया गया कि मेरी ड्यूटी पानी टंकी पुलिस चौकी पर चल रही है तो कहीं बताया गया के पुलिस लाइन में चल रही है अब यह देखना है कि खबर प्रसारित होने के बाद क्या ऐसे पुलिसकर्मी जो वर्दी पहनकर शराब पीते हो क्या उनके खिलाफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।
रिपोर्ट जीतेन्द्र तिवारी
क्राइम खुलासा न्यूज