सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
1 min readAdvertisement
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे के निकट बीते 28 सितम्बर को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे से पहले पाण्डेय खाद भंडार के पास की है। बीते 28 सितंबर को ग्राम पैरौरी के मजरा चिंता पाण्डेय पुरवा निवासी राधेश्याम उम्र करीब 52 वर्ष अपने घर से पैदल चलकर पाण्डेय खाद भंडार के सामने पहुंचे ही थे कि उसी बीच परसपुर की तरफ से काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक सवार व्यक्ति पहुंचा और राधेश्याम को काफ़ी जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटहिल हो गए। जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई रघुनाथ पाण्डेय ने बताया कि रविवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।