अकीदत के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी त्योहार कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पिपरी रावत के बैरागी पुरवा में बारावफात के पर्व पर गांव वालों ने मिलकर जुलूस को कराया संपन्न
Advertisement
अकीदत के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी त्योहार
कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पिपरी रावत के बैरागी पुरवा में बारावफात के पर्व पर गांव वालों ने मिलकर जुलूस को कराया संपन्न
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा।स्थानीय तहसील के अंतर्गत कर्नलगंज एवं कटरा बाजार क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर दुआ की गई और कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पिपरी रावत के बैरागी पुरवा में बारावफात के पर्व पर हुसैनी कमेटी और गांव वालों ने मिलकर जुलूस को संपन्न कराया। इस आयोजित कार्यक्रम में अकीदतमंदों ने हजरत मोहम्मद (सल्ल.) की शान में दुरूद पाक पढ़कर अकीदत पेश की। धर्म गुरु हाफिज इकबाल रजा ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी यानी बारावफात हमारे नबी साहब के जन्म और उनकी वफात का दिन है। सभी मुसलमान इस दिन को बड़ी अकीदत से मनाते हैं। उन्होने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया में अमन, शांति, भाईचारा और सभी धर्मों के लोगों को प्रेम के साथ रहने संदेश दिया है। इस दौरान हुसैनी कमेटी के नाजिम दुबई,डा० रसीद अहमद,शाहिद अली,जाबिर अली, हकीम, शहीद,निसार, फखरुद्दीन सहित काफी लोग मौजूद रहे।