श्रावस्ती:-ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह की आदतों में कोईसुधार नहीं,खुलेआम उड़ा रही शासन की धज्जियां
खबर उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती से आ रही है जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त प्रीति सिंह खुलेआम शासन की उड़ा रहे धज्जियां जहां एक तरफ शासन द्वारा भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों अपराधियों में अपराधियों के विरुद्ध बिगुल बजाकर प्रदेश को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का काम की करने का प्रयास किया जा रहा है ठीक वहीं पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह अपने आदतों से नहीं आ रही बाज वै मेडिकल स्टोरों पर छापा तो बड़े शान से डाल नहीं है लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती बस मात्र लेनदेन करके मामले को निपटाने की व्यवस्था बनाती हैं ताजा मामला जनपद श्रावस्ती अंतर्गत खरगौरा मोड़ भिंगा का है जहां पर पटेल मेडिकल स्टोर के विरुद्ध जांचोपरांत भी नहीं कर रही कार्यवाही बस केवल नोटिस भेज भेज कर दे रही धमकी इतना ही नहीं इकौना बाजार में थाना के पीछे अमित मेडिकल स्टोर पर पिछले दिनो ड्रग स्पेक्टर प्रीति सिंह द्वारा छापा डाला गया तो अमित मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के संचालित होना पाया गया जो एक अपराध है फिर भी उक्त अपराधी के विरोध ड्रग इंस्पेक्टर श्रावस्ती प्रीति सिंह द्वारा कोई अपराधिक मामला नहीं पंजीकृत कराया गया इसी व्यवस्था अंतर्गत ड्रग इंस्पेक्टर प्रीति सिंह अपनी तैनाती के दौरान ललितपुर में विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ी जा चुकी हैं फिर भी उनकी आदतों में नहीं हुआ कोई सुधार जो मेडिकल स्टोर पर छापा तो बड़े चाव से डालती हैं लेकिन छापा बस केवल मात्र दिखावा रहता है जो मोटी रकम लेकर हर मामले को अपने आवास पर निपटाने का काम करती है। यदि मीडिया द्वारा ड्रग इस्पेक्टर प्रीति सिंह से किसी बात की जानकारी लेना चाहे तो अनजान में तो यह फोन रिसीव कर लेते हैं और जब इन्हें जानकारी हो जाती है कि यह मीडिया से हैं तो फोन रिसीव करना बंद कर देती हैं इस तरह अपनी जिम्मेदारियों से भी भग रही है कि ऐसा न हो कहीं मेरी कलई खुल जाए।<br />
क्राइम खुलासा न्यूज के साथ जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट जनपद श्रावस्ती से