जाच के दौरान पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई 200 टिन नकली घी को खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया आरोपी के ही सुपुर्द
1 min readAdvertisement
जाच के दौरान पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई 200 टिन नकली घी को खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया आरोपी के ही सुपुर्द
जनपद बहराइच मे नानपारा टोल प्लाजा के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बरामद किया 200 टिन नगली घी जिस बरामद घी को पुलिस ने अपनी सिपुर्दगी मे लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को सोप दिया जिन्होंने सैंपल लेने के बाद बरामद घी को आरोपी को ही सौंप दिया जिससे जाहिर हो रही है खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की संलिप्त जो बना चर्चा का विषय।
कृपया संज्ञान लेकर जांच व कार्यवाही सुनिश्चित कराए ।
प्रेषक:-जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722