गेहूं की फसल तैयार करने में लगता है 6 माह का समय – राजतिलक गौतम*
Advertisement
*गेहूं की फसल तैयार करने में लगता है 6 माह का समय – राजतिलक गौतम*
संवाददाता विवेक सक्सेना
बहराइच। क्षेत्र सहित जिले में इन दिनों प्रमुख फसल गेहूं की सूखकर कटाई के लिए तैयार हो रही है जिससे अब फ़सल में आग लगने का भय भी किसानों को लगा रहता है जिसको देखते हुए बिजली विभाग बहराइच,बक्सीपुरा के जे.ई. राज तिलक ने सभी किसानो को सूचना देते हुए बताया की, इस समय किसानों के खेतो में फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं कोई किसान मजदूरों से तो कोई हार्वेस्टर से कटाई करवा रहे हैं और कई किसान थ्रेसिंग करवा रहे हैं, वहीं गांव के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह भी अपनी फसल के प्रति सतर्क रहें। अगर ऐसी घटना होती है, तो वह तुरंत संबंधित स्टेशनों को सूचित करें। साथ ही विद्युत विभाग प्रतिदिन सोशल मिडिया के माध्यम से किसानों को सतर्क कर रहा है अखबार और चैनल पर आए दिन देख रहे हैं आग लगने से किसान की फसल जल कर राख हो गई। यह सब जानकारी देते हुए जे.ई. राज तिलक ने सभी किसानो से अपील किया हैं की किसान अपनी फसलो को बिजली के केबल, तार और ट्रांसफार्मर से दूर रखें, वही खेत से खलिहान तक लाने ले जाते समय रास्ते में बिजली के तार और केबल का विशेष ध्यान रखें। किसानों मेहनत की कमाई को बचाने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी है। किसानों के खेत में लगे हुए ट्रांसफार्मर के आस-पास फसल को काट दें जिससे की किसी पक्षी या जानवर या अन्य किसी कारण से लाइट ट्रिप के दौरान गिरने वाली चिंगारी से आपकी फसल सुरक्षित बच सके। खेत के आस पास यदि आग जलाते है तो उसे बुझाना ना भूलें क्योकि कई बार हवा या घास फूस के माध्यम से आग फसल तक पहुँच जाती है। और रास्ते में चलने वाले राहगीर ध्यान रखें कि सिगरेट या बीड़ी को यूँ ही चलते हुए इधर उधर ना फेंके पहले ये सुनिश्चित कर लें कि ये पूर्णतया बुझ चुकी है या नहीं और जहां फेंक रहे है वहां फसल तो नहीं है।खेत की मेड एंव अन्य आस-पास की जगह को साफ रखें जिससे आग पकड़ने का डर न रहे। खेत के आस पास पानी की व्यवस्था जरूर रखें जिससे कि यदि गलती से भी ऐसी घटना घटती है तो आग पर तुरन्त काबू पाया जा सके।