अवैध खनन की बालू से भरी ट्रालिया पकड़ी गई वर्षों से चल रहा था धंधा ू फर्जी रसीद पर चलता था कारोबार जिले के सभी लिप्त अधिकारियों के बल पर डंके की चोट पर चलती थी ट्रालियां
1 min read
Advertisement
*सुजौली थाना क्षेत्र का मामला*
*अवैध खनन की बालू से भरी ट्रालिया पकड़ी गई*
*वर्षों से चल रहा था धंधा ू फर्जी रसीद पर चलता था कारोबार* *जिले के सभी लिप्त अधिकारियों के बल पर डंके की चोट पर चलती थी ट्रालियां*
*क्राइम खुलासा न्यूज से*
*जिला संवाददाता*
*श्याम करन चौहान*
*सुजौली बलहा बहराइच*
रात के अंधेरों में दबंग ठेकेदारों के बल पर गंगापुर अमृत पुर से वर्षों से चल रही अवैध खनन की बालू खनन की ट्रालियां जिसमे जिले के तमाम लिप्त अधिकारियों का हाथ बताया जा रहा है आप को बताते चलें कि कुछ दिन पहले कारिकोट के राजेंद्र सिंह पुरवा मे बना रेस्टोरेंट में चलता था अवैध खनन मिट्टी की ट्रालि जिसमे पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कोइ भी साक्षय नहीं दिखाया गया था व उल्टा सीधा बवाल काट कर मामला लीपा पोती कर दिया गया आए दिन समय का फायदा उठाकर लोग किसानों के खेत का मानक विहीन तरीके से बालू मिट्टी का खनन करवाते हैं जिससे किसानों की फसल पर्याप्त उपज नहीं दे पाती