अचानक आग लगने से सारा सामान व चीज नगदीजलकर राख
                            1 min read                        
                Advertisement
गोला गोकर्णनाथ खीरी दिनांक 12-02-2023 को वेद प्रकाश शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा ग्राम सकेथू तहसील व ब्लॉक लखीमपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी में दिनांक 11-12 फरवरी 2023 को रात के लगभग दो बजे अचानक आग लग गई वेद प्रकाश शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा का घर झिल्ली छप्परा वाला जलकर खाक हो गया घर में बेड, कपड़ा खाने पीने की वस्तुएं एवं 23 सौ रुपए नगदी जलकर खाक हो गई। सरकार से अनुरोध है। कि गृह अनुदान व अहितु सहयोग दिलाने की मांग की है। वेद प्रकाश शर्मा नरेगा व श्रमिक पंजीकृत मजदूर है। इनके नाम एक बिस्वा भी जमीन नहीं है। मजदूरी करके गुजर बसर करते है।
