बाढ़ पीड़ितों की नि:स्वार्थ मदद के लिए आगे आया युवा समाज
1 min read
Advertisement
बाढ़ पीड़ितों की नि:स्वार्थ मदद के लिए आगे आया युवा समाज
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ से आच्छादित इलाके में जहाँ प्रशासन और राजनेता बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर अपनी जिम्मेदारी निभाने के दावे कर रहे हैं तो वहीं गांवों के कुछ युवा नि:स्वार्थ भाव से बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं। ऐसा समाज के हर वर्ग को करना भी चाहिए। सोमवार को कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नारायनपुर मांझा में बाला जी फाउंडेशन के साथ मिलकर मयंक दूबे, विशाल सिंह, संजय तिवारी तथा राहुल दूबे सहित अन्य कई युवाओं ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की ।