मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद
1 min readAdvertisement
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद
गोंडा 26 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वाहन चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त आरिफ उर्फ गोलू पुत्र फारुख निवासी ददुआ बाजार घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुरायी गयी मोटरसाईकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 23.10.2022 को वादी पंकज कुमार मिश्र का मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन न0 यूपी 43ए एम 0497 घर के सामने से चोरी की थी, तथा नंबर प्लेट बदल कर बेचने ले जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारकर्ता टीम मे उप निरीक्षक अंकुर वर्मा मय टीम शामिल रहे।
खास रिपोर्ट डॉक्टर बीपी त्रिपाठी बलरामपुर