जन्म दिन पर खेरेस्वर महादेव के दर्शनों के साथ किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने यूनियन की छवि धूमिल करने वाले षड़यंत्रकारियो को चेताया

Advertisement
जन्म दिन पर खेरेस्वर महादेव के दर्शनों के साथ किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने यूनियन की छवि धूमिल करने वाले षड़यंत्रकारियो को चेताया
रविवार 6 नवंबर को अपने जन्म दिन के अवसर पर आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने कानपुर नगर ग्रामीण के शिवराजपुर में स्थित भगवान शिव के अति प्राचीन मंदिर खेरेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन के साथ उनका जलाभिषेक किया और उनसे देश की खुशहाली के साथ निर्माणी में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच यूनियन की छवि धूमिल करने को लेकर षड़यंत्रकारियो को चेताया । पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने खेरेश्वर महादेव से षड़यंत्र के तहत निर्माणी में यूनियन की छवि धूमिल करने वाले धूर्त लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए भी प्रार्थना करी और कहा कि जो भी अराजक तत्व अपनी निजी खुन्नस के तहत् निर्माणी के अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर करने को लेकर किसी दूसरे के नाम से पत्राचार के माध्यम से हेड क्वार्टर में कई तरह की कम्पलेन कर रहें हैं और अपनी तरफ से सबका ध्यान हटाने के लिए निर्माणी के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पत्राचारों को लेकर मेरे नाम का दुष्प्रचार कर लगातार यूनियन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे अराजक तत्वों के बारे में विश्वस्त लोगों के माध्यम से जानकारी कर शीघ्र ही उनके खिलाफ विधिक कड़ी कार्यवाही की जायेगी और सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। जिससे वे भविष्य में दुबारा इस तरह का झूठा दुष्प्रचार करने के साथ यूनियन को बदनाम करने का कृत्य न कर सकें।
खास रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023,6306439722