एसडीएम के आदेश पर भी नहीं हुआ काम तो समाजसेवियों ने अपने पैसे से सरकारी कार्य करवाने को हुए मजबूर

Advertisement
जिला बहराइच के नगर पंचायत पयागपुर आज करीब 25 26 दिन से खराब चल रहे वाटर सप्लाई लीकेज की वजह से नगर में पानी ना पहुंचने की वजह से जानवर प्यासी मर रहे थे गांव के गरीब जिसके यहां नल नहीं था वह बेचारे परेशान थे जिसको लेकर उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर मामला संज्ञान में डाला गया उसके तत्पश्चात उन्होंने नगर पंचायत को लिखा ठीक 25 दिन बीत गया वहां तक कोई काम नहीं हुआ फिर उसके बाद में समाजसेवी अंकुर सिंह शेरू मिश्रा कुलदीप शर्मा इन लोगों के द्वारा निजी खर्चे से वाटर सप्लाई का काम लीकेज को सही कराया गया ।
खास रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023,6306439722