अब संसद में उठेगी सम्मेद शिखरजी के लिए आवाज :-राहुल गांधी
Advertisement
*• राहुल गांधी से बड़ौत जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्मेद शिखरजी की रक्षा के लिए सहयोग मांगा, दिया ज्ञापन !*
*• राहुल गांधी ने कहा संसद में सम्मेद शिखरजी के लिए आवाज उठाऊंगा !*
*• कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे करेंगे कांग्रेस मुख्यालय में सम्मेद शिखरजी के मुद्दे पर कल प्रेस वार्ता !*
सम्मेद शिखर बचाओ संघर्ष समिति एवं सकल जैन समाज बड़ौत के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ौत में पहुंचे राहुल गांधी को सम्मेद शिखर को लेकर चल रहे विश्व व्यापी आंदोलन से संबंधित ज्ञापन सौंपा! राहुल गांधी ने भी कहा कि जैन समाज की मांग उचित है और मैं इस ज्ञापन में की गई मांगों को भारतीय संसद में रखूंगा !
आज बड़ौत नगर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत जैन समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ जैन मंदिर के प्रांगण में इकट्ठे होकर किया ! वहीं पर मंच लगाकर जैन समाज ने राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा! पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को ज्ञापन दिया! जैन समाज के हजारों युवाओं ने इस अवसर पर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जैन समाज की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया!
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कुछ मिनट रुक कर जैन समाज प्रतिनिधि डॉ अमित राय जैन के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उनके हाथ में दिए गए ज्ञापन की मांगों को धैर्य पूर्वक सुना और कहा कि शीघ्र ही यात्रा के बीच में दिल्ली में वह प्रदीप जैन आदित्य के माध्यम से जैन समाज को बुलाकर विस्तार से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे!
राहुल गांधी को ज्ञापन देने वालों में धनेंद्र जैन, डॉ. अमित राय जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुदित जैन,धन कुमार जैन, प्रमोद जैन, सिद्धार्थ जैन, सौरभ जैन, प्रवीण जैन, संदीप जैन, सुकमाल चंद जैन, पंकज जैन, संगीता जैन, कल्पना जैन आदि लोग उपस्थित रहे !
रिपोर्ट:-निखिल त्यागी बागपत