जमुनापार पुलिस/एसओजी टीम के बीच हुई मुठभेड़ में, हत्या में वांछित अभियुक्त मय अवैध असलहा सहित घायल/गिरफ्तार-

Advertisement
*मथुरा न्यूज़–*
*जमुनापार पुलिस/एसओजी टीम के बीच हुई मुठभेड़ में, हत्या में वांछित अभियुक्त मय अवैध असलहा सहित घायल/गिरफ्तार-(कफील कुरैशी)-* थाना जमुनापार पुलिस/एसओजी की टीम द्वारा डहरूआ फाटक के पास मुठभेड़ के दौरान थाना जमुनापार पर हत्या के अभियोग मु0अ0सं0 0036/2023 धारा 147/148/149/307/302 भादवि में वांछित अभियुक्त *कृष्णा चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह उर्फ सुक्को निवासी शिवनगर कालौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा को घायल/गिरफ्तार किया गया।* घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साथी अभियुक्तगण 1.तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कलौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा। 2. गोपी किशन पुत्र शिवनंदन निवासी नगला भोली थाना हाईवे जनपद मथुरा मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट अशोक शर्मा मथुरा