डीएम व एसपी ने मिहींपुरवा क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
1 min read
                Advertisement
डीएम व एसपी ने मिहींपुरवा क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
बहराइच 04 मार्च। बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पॉली में संचालित इण्टर मीडिएड की रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र विषय की परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के सर्वोदय इण्टर कालेज व नवयुग इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों के सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाये रखने हेतु अपने उत्तरदायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वहन करें। डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम तथा निगरानी के लिए बनाए गए कमाण्ड सेन्टर की बाबत भी जानकरी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
