होटल में चल रहा था शराब और शबाब का खेल
1 min read
Advertisement
होटल में चल रहा था शराब और शबाब का खेल
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जौनपुर शहर में 19 मार्च की रात को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नामी होटल में छापेमारी की है। आरोप है कि होटल में पुलिस की परमिशन के बिना ही शराब डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन को लकेर ही छापेमारी की गई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार युवतियों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस छापेमारी कर सभी को थाने लाई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने देर रात तक सभी से पूछताछ की। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं होटल के स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है। वहीं पुलिस की अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जौनपुर जिले स्थित लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बने उत्सव होटल में एक ज्वेलर्स की ओर से शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में अचानक ही पुलिस ने आकर छापा मारा। पुलिस ने इस दौरान पार्टी में मौजूद चार लड़कियों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में ली गई लड़कियों में एक विदेशी लड़की भी शामिल है। पुलिस को इस पार्टी में छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें भी मिली है। पुलिस ने जब पार्टी में छापा मारा तब यहां रंगारंग डांस चल रहा था। इस हाईप्रोफाइल पार्टी में कई स्थानीय बिजनेसमैन शामिल थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। हालांकि होटल संचालक गिरफ्तार हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि इस कार्रवाई को सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाल सहित अन्य थानों की फोर्स के साथ अंजाम दिया है। होटल में जांच करने पहुंची टीम सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर गई। पुलिस ने घटना स्थल से कई शराब की बोतलें बरामद की है। वैसे ये जानकारी सामने नहीं आई है कि पार्टी आयोजित करने के पीछे मकसद क्या था। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।