डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक
1 min readAdvertisement
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक
बहराइच 20 मार्च। शासकीय परिसम्पत्तियों तथा सार्वजनिक मार्गों से अवैध कब्ज़ा एवं अतिक्रमण को हटावाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, कृषि, वन, नगर विकास इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासकीय भूमि का सत्यापन करा लें। यदि कहीं पर शासकीय परिसम्पत्तियों पर कोई अवैध कब्ज़ा अथवा अतिक्रमण पाया जाए तो उसके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए इन्हें खाली कराया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, डीएफओ संजय कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व पयागपुर के दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।