क्राइम खुलाशा न्यूज़ झारखण्ड रांची -: नामकुम में सड़क हादसे में डोरंडा कॉलेज के दो छात्राओं की मौत, एक युवक
1 min read
Advertisement
क्राइम खुलाशा न्यूज़ झारखण्ड रांची -: नामकुम में सड़क हादसे में डोरंडा कॉलेज के दो छात्राओं की मौत, एक युवक
घायल-राजधानी रांची का नामकुम इलाके में आज देर शाम सड़क हादसे में दो युवती की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सड़क दुर्घटना नामकुम के आर्मी कैंप के समीप सिरका टोली के पास हुई है. दोनों युवती नामकुम और डोरंडा थाना यह सड़क दुर्घटना नामकुम के आर्मी कैंप के समीप सिरका टोली के पास हुई है. दोनों युवती नामकुम और डोरंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. दोनो युवती की पहचान हो गई है. नामकुम के चायबाग़ान की निभा पासवान है और दूसरी लड़की घाघरा की रहने वाली शिवानी कच्छप है. बताया जाता है कि युवक केटीएम बाइक तेज रफ़्तार में चला रहा था. थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि निभा एवं शिवानी दोनों डोरंडा कॉलेज में बीए तीसरे वर्ष में पढ़ती थी. निभा तीन बहनों एवं एक भाई में तीसरे स्थान पर थी. शिवानी के तीन बहन एवं एक भाई है. बाइक संदीप तिर्की के नाम से रजिस्ट्रेशन है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया है.