क्राइम खुलाशा न्यूज़ झारखण्ड: चाईबासा : जय श्री राम, जय श्री राम, भारत माता की जय आदि जयघोष के बीच हिन्दू नववर्ष पर मंगलवार को संपूर्ण हिन्दू समाज ने चक्रधरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली.

Advertisement
क्राइम खुलाशा न्यूज़ झारखण्ड: चाईबासा : जय श्री राम, जय श्री राम, भारत माता की जय आदि जयघोष के बीच हिन्दू नववर्ष पर मंगलवार को संपूर्ण हिन्दू समाज ने चक्रधरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो युवा, महिला शामिल होकर जय श्रीराम का उद्घोष किया. इससे पूरा माहौल पूरे रास्ते गुंजाता रहा. शोभायात्रा में शामिल हर युवा व महिला के हाथों में भगवा झंडा लिए चल रही थी. पूरे रास्ते भगवा झंडा लहराते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई.भक्तों के आराध्य देवी-देवताओं के उद्घोषो से पूरा भुरकुंडा कोयलांचल गूंजायमान होता रहा. इधर जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए समाज सेवी संस्था जी-16 द्वारा बोतल पानी का वितरण किया. वहीं मेन रोड गुरुद्वारा में नव युवक संघ ऊपर धौड़ा के द्वारा भक्तों के लिए ठंडे पानी व गुड़-चना की व्यवस्था की गई थी. साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जूलूस में शामिल लोगों के बीच ठंडे शरबत का भी वितरण किया गया.जुलूस में क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बडकागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चैधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, उपप्रमुख बबीता पांडेय, अनामिका श्रीवास्तव, योगेश दांगी, जगतार सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, नितेश ओझा, बीनू शर्मा, दीपक मिश्रा, सुनील साव, राकेश सिन्हा, प्रह्लाद पांडेय सतीश मोहन मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, अशोक सोनी, राजेंद्र मुंडा, अजय पासवान, व्यास पांडेय, शंकर विश्वकर्मा, () सुभाष मिश्रा, राकेश सिंह, दुर्गा वाहिनी की अनामिका श्रीवास्तव, कीर्ति गौरव, अंजू ठाकुर, मोनी वर्मा, नैना कुमारी, नीतू कुमारी, मुस्कान कुमारी, सलील मोहन सिन्हा, शिवा सहित दर्जनों रामभक्त ढोल- नगाड़ों के बीच नाचते-गाते महावीरी पताकों के साथ शामिल हुए। विधि- व्यवस्था बनाए रखने में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, भदानीनगर ओपी प्रभारी शामिल हुए