Ranchi: भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली
1 min read
Advertisement
Ranchi: भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. शहर में 20 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा के अतिरिक्त डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पुलिस-प्रशासन का पूरा प्रयास है कि राज्यभर से जुटे भाजपा समर्थकों को प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए. इसके लिए मैदान के चारों ओर 500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. भाजपा समर्थकों के कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए भारीसंख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. आपको बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को सचिवालय का घेराव कार्यक्रम तय किया है. इसके लिए राज्यभर से आए समर्थक पहले जगरनाथ मैदान (प्रभात तारा) मैदान में जमा होंगे. वहां से जुलूस की शक्ल में सचिवालय का घेराव करने निकलेंगे.