पीड़ित कई दिनों से काट रहा थाने का चक्कर नहीं दर्ज हो रही f.i.r.
1 min readAdvertisement
पीड़ित कई दिनों से काट रहा थाने का चक्कर नहीं दर्ज हो रही f.i.r.
मामला पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजापुर कला का है जहां के रहने वाले पीड़ित सत्यनारायण सिंह के लड़के बजरंगी सिंह से रंजिश के तहत विपक्षी अनिल सिंह से मारपीट हुई थी जिसमें बजरंगी सिंह ने f.i.r. अनिल सिंह के ऊपर दर्ज कराई थी इसकी सूचना जब विपक्षियों को मिला तो उन लोगों ने सत्यनारायण सिंह के ऊपर हमला कर दिया जब यह घर से बाहर निकल रहे थे और अपनी जान बचाने के लिए जब सत्यनारायण सिंह घर में जाने लगे तो विपक्षी घर में घुस गए और लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिया जिसमें सत्यनारायण सिंह के हाथ में फ्रैक्चर आ गया | जब सत्यनारायण सिंह अपने बच्चों को लेकर 22 जून 2023 को समय करीब 8:00 बजे थाने पर जाने लगे तो विपक्षी गणों ने कहा कि थाने आओ और तुम्हें रास्ते में ही जान से मार देंगे | पीड़ित किसी भी तरीके से पयागपुर थाने पर पहुंचा और अपना प्रार्थना पत्र दिया तो उसके प्रार्थना पत्र पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और इसके हाथ के फ्रैक्चर का भी सरकारी मेडिकल नहीं कराया गया ; बैरंग वापस मजबूर होकर अपने घर वापस आ गया | तत्पश्चात् पीड़ित पुलिस अधीक्षक बहराइच डीआईजी तक प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन कहीं भी इसकी सुनवाई नहीं हुई | पीड़ित ने जन सुनवाई के तहत गृह एवं ओपन विभाग को एफ आई आर दर्ज न करने के संदर्भ संख्या 40018023033231 में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भी दिया है |