पूरी क्षमता से नहरों का किया जाय संचालन: उपाध्यक्ष बन्द नलकूपों को तत्काल कराया जाय ठीक
1 min readAdvertisement
पूरी क्षमता से नहरों का किया जाय संचालन: उपाध्यक्ष
बन्द नलकूपों को तत्काल कराया जाय ठीक
बहराइच 11 जुलाई। जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में उपाध्यक्ष, सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नहरों से अवैध अतिक्रमण हटाने, कृषकों को समुचित सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, बन्द एवं खराब नलकूपों को ठीक कराने के सम्बंध में चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दिये गये।
उपाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि नहरों का संचालन पूरी क्षमता से किया जाय ताकि किसानों को धान की रोपाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा बाढ़ से पूर्व तटबंधो की सुरक्षा आदि के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष द्वारा अधिशाषी अभियन्त नलकूप खण्ड को निर्देश दिये गये कि खराब एवं बंद नलकूपों को तत्काल क्रियाशील दशा में रखा जाय। ताकि खरीफ सीजन में किसानों को धान की रोपाई व बोआई में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। अभियान संचालित कर नहरों विशेषकर सर्विस मार्गो से अतिक्रमण को हटाया जाय ताकि नहरों की देखभाल के लिए आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-5/ नोडल दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-3, बहराइच राकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-नानपारा, विनय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम बहराइच शोभित कुमार कुशवाहा, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच सुश्री आकांक्षा यादव, सहायक अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-प्रथम, बहराइच, हिमगिरी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।