चौकी इंचार्ज खुटेहना सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक अभियुक्त गिरफ्तार करके भेजा गया जेल

Advertisement
चौकी इंचार्ज खुटेहना सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक अभियुक्त गिरफ्तार करके भेजा गया जेल
सराहनीय कार्य- मु0अ0सं0 351/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट मे वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना पयागपुर, जनपद बहराइच
दिनांकः 18.07.2023
मु0अ0सं0- 351/2023
धाराः- 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट
थाना- पयागपुर, जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर श्री आनन्द कुमार राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पयागपुर महोदय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 351/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट मे वांछित 01 नफर अभियुक्त किशन दूबे पुत्र शिवदास दूबे नि0 बिबिया दा0 पहड़वा थाना पयागपुर जनपद बहराइच को आज दिनांक 18.07.2023 समय करीब 11.10 बजे थाना क्षेत्र पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम बिबिया दा0 पहड़वा से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. किशन दूबे पुत्र शिवदास दूबे नि0 बिबिया दा0 पहड़वा थाना पयागपुर जनपद बहराइचगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार वर्मा
2. का0 पंकज मौर्या
3. का0 सचिदानन्द यादव