क्राइम खुलासा न्यूज का नाम बदनाम करने वालों से रहे सावधान और उनको करें पुलिस के हवाले
1 min read
Advertisement
क्राइम खुलासा न्यूज का नाम बदनाम करने वालों से रहे सावधान और उनको करें पुलिस के हवाले
====================================
सूचित किया जाता है कि श्री शशिधर पाण्डेय उर्फ एसडी पाण्डेय जनपद गोंडा के नवाबगंज के मूल निवासी हैं वर्तमान में जनपद गोण्डा के आसरा आवास में रह रहे है जो वर्तमान में थाना कोतवाली नगर के पुलिस चौकी सिविल लाइन अन्तर्गत आता है जिनको पिछले वर्ष 2021-2022 में क्राइम खुलासा न्यूज का मंडल संवाददाता नियुक्त किया गया था लेकिन उनकी कार्यशैली को देखते हुए श्री शशिधर पाण्डेय का ना तो कार्ड रिन्यू किया गया और नहीं उनकी वैधता बढ़ाई गई फिर भी वो देवीपाटन मंडल अन्तर्गत गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर,श्रावस्ती में लाइसेंसी भांग की दुकानों पर घूम घूमकर अपने को क्राइम खुलासा न्यूज का मंडल संवाददाता बताकर अवैध तरीके से वसूली करने का कार्य करते है। जिससे क्राइम खुलासा न्यूज़ की छवि काफी धूमिल हो रही है। श्री पाण्डेय का क्राइम खुलासा न्यूज़ से कोई वास्ता नही है
अतः आप सभी को अवगत कराना है कि श्री शशिधर पाण्डेय वर्तमान में क्राइम खुलासा न्यूज के रिपोर्टर नहीं है और यदि कहीं पर जाकर अपने आप को क्राइम खुलासा न्यूज का रिपोर्टर बताते है तो कृपया तत्काल इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करवाने का कष्ट करें। और नजदीकी थाने की पुलिस को तत्काल सूचना दे उसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।पुलिस को सूचना देने के साथ साथ मुझ संपादक को भी दे सूचना ताकि ऐसे लोगो पर कार्यवाही हो सके है जो समाज मे अपना भय जैसा माहौल पैदा करके समाज मे अवैध वसूली का कार्य कर रहे हैं जो कार्य बंद हो सके और इनपर लगाम लग सके बाकी संपादक यानी मेरे द्वारा मण्डल समस्त अधिकारी को इनके विषय मे अवगत करवाया जा रहा है।
प्रेषक जीतेंद्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023,6306439722