जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को कोतवाली नगर की पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
                Advertisement
जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को कोतवाली नगर की पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, 01 अदद स्टंप व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149,307,323,342 भादवि से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नामजद व 02 प्रकाश में आये अभियुक्त समर बहादुर सिंह, मो0 खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान, कृष्ण कुमार शाहू, महेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कातूस, 01 अदद स्टम्प व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया। विदित हो कि दिनांक 21.12.2023 को रात्रि करीब 11 बजे थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई कि सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु चंदन हाॅस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि बनाम 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कुल 05 टीमों का गठन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर राजेश सिंह व स्वाट/सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया।
वादी मधुर सिंह की तहरीर पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149,307,323,342 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमें ने अथक प्रयास कर मुखबिर खास की सूचना पर दिनाँक 24.12.2023 को गोण्डा-लखनऊ रोड स्थित गायत्रीपुरम मोड़ से 02 नामजद व 02 प्रकाश में आये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से महेश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कातूस, 01 अदद स्टैम्प व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त समर उर्फ बिक्कू सिंह व मजरूब नील ठाकुर के मध्य पुरानी रंजिश का विवाद था। पूर्व में भी उनके मध्य 25.04.2022 को मारपीट हुई थी। जिसके सम्बन्ध में समर के भाई गिरिजेश सिंह द्वारा मजरूब नील ठाकुर व उसके सहयोगियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उसी बात की रंजिश को लेकर समर उर्फ बिक्कू सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 21.12/.23 को रात्रि करीब 11 बजे सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास चलती गाड़ी से मजरूब नील ठाकुर के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे मजरूब के पेट में गोली लग गई थी और स्टम्प से मार कर घायल कर दिया था। उक्त गिरफ्तारी में उ0नि0 संजीव वर्मा थाना को0 नगर,उ0नि0 भानुप्रताप सिंह, उ0नि0 शरद कुमार,उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय,हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 दर्शिल रौनियार, का0 छोटेलाल,का0 दीपक कुमार,उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता प्रभारी स्वाट, उ0नि0 शादाब आलम प्रभारी सर्विलांस व साइबर सेल, हे0का0 आनन्द, हे0का0 वैभव सिंह,का0 अमितेश,का0 लोकेश नागर सहित
का0 मनीष कुशवाहा आदि का भारी योगदान रहा।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                                     
                                     
                                     
                                    