निजी संस्था प्राइम क्लीनिंग सर्विस पर उनके द्वारा नियुक्त कर्मियों ने लगाया शोषण करने का आरोप
Advertisement
निजी संस्था प्राइम क्लीनिंग सर्विस पर उनके द्वारा नियुक्त कर्मियों ने लगाया शोषण करने का आरोप
:-रेलवे डीजल शेड गोण्डा में एग्रीमेंट के सापेक्ष नही होती सफाई
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा जंक्शन स्थित रेलवे डीजल शेड गोण्डा के अंदर प्राइम क्लीनिंग सर्विस संस्था द्वारा सफाई कार्य हेतु अधिकृत किए गए कर्मियों का भारी शोषण किए जाने सहित एग्रीमेंट के सापेक्ष साफ सफाई न कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। संस्था द्वारा नियुक्त किए गए पुरुष कर्मियों ने बताया कि उन्हें 06 हजार 500 रुपए व महिला कर्मियों ने बताया कि उन्हें मात्र 06 हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है जिससे उनके भरण पोषण में बहुत परेशानी होती है। इतना ही नही सभी कर्मियों ने एक स्वर में बताया कि संस्था द्वारा 1200 रुपए प्रतिमाह पीएफ देने की बात कही गई थी परन्तु उनके द्वारा आज तक पीएफ का भुगतान नही किया गया। जिसकी खबर कवरेज कर लौट रहे मीडिया कर्मियों को रोककर संस्था के सुपरवाइजर ने कहा कि हम चंबल के रहने वाले हैं हमारे 100 बीघा खेत है आप लोग नही जानते हो। सीनियर डीईई गोण्डा आशीष मद्धेशिया ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांचोपरांत निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।