जिलाधिकारी के तमाम प्रयासों के बाबजूद भी जनपद में थमने का नाम नही ले रहा बैगैर किसी डाक्टर के डिग्री के डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन का कार्य* *बराबर खबर प्रसारित करने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही*
Advertisement
*जिलाधिकारी के तमाम प्रयासों के बाबजूद भी जनपद में थमने का नाम नही ले रहा बैगैर किसी डाक्टर के डिग्री के डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन का कार्य*
*बराबर खबर प्रसारित करने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही*
ब्रेकिंग न्यूज़ श्रावस्ती
जनपद श्रावस्ती अन्तर्गत लक्ष्मनपुर बाजार में बगैर किसी डाक्टर के डिग्री के ही वर्तमान में चल रहा चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर बिस्तार से बताते चलें कि चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन हेतु डाक्टर देश दीपक एम.बी.बी.एस.रजिस्ट्रेशन नम्बर 18582 ने अपनी डिग्री प्रस्तुत की थी लेकिन उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कारणों से 6 जून 2024 को रजिस्टर्ड डाक से चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती को पत्र भेजकर उक्त सेन्टर पर समय दे पाने में अपनी असमर्थता ब्यक्त करते हुए दूसरे चिकित्सक की व्यवस्था करने की बात कही अबतक न तो चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक द्वारा किसी डाक्टर के अभाव में सेंटर बंद किया गया और न ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती द्वारा सेंटर बंद करवाया गया जबकि उक्त सम्बंध में कई बार जनपद के जिम्मेदार आला अधिकारियों से फोन करके सूचना दी जा चुकी है और खबरे भी प्रसारित का जा चुकी है फिर भी अब तक सेंटर न बंद करवाया जाना जनपद के आला अधिकारियों एवं स्वास्थ्य बिभाग के अधिकारियो के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि सब कुछ संग्यान में होने के बाद भी आखिर डाक्टर के अभाव में क्यो नही बंद हो रहा चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर आखिर इसको किस अधिकारी का मिल रहा सरंक्षण जिससे कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे अधिकारी।
प्रेषक:-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
09919321023,6306439722