शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर खोल दी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डी०के०सिंह की पोल बगैर डाक्टर व डिग्री के पैसा लेकर चलवा रहे चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर
Advertisement
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर खोल दी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डी के सिंह की पोल बगैर डाक्टर व डिग्री के पैसा लेकर चलवा रहे चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर
उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से है जहां पर एक शिकायत कर्ता राहुल मिश्रा ने जिलाधिकारी श्रावस्ती को एक प्रार्थना पत्र देकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती की पोल खोल दी शिकायत कर्ता राहुल मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गये पत्र में कहा है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह अबैध तरीके लूट घसोट करते है और जो दवा ब्यवसायी इन्हे पैसा नही देता है उसे परेशान करते है और जो प्रतिमाह पैसा देता है उसकी दुकान चलवाते है चाहे दुकान बैद हो या अबैध हो यही नही शिकायत कर्ता ने ढंके की चोट पर कहा कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डीके सिंह ज्योति अल्ट्रासाउंड सेन्टर भिंगा के मैनेजर लवकुश विस्वकर्मा के खाते पर लोगो से पैसा मंगवाते है जिसे स्वयं लेते है यही नही शिकायत कर्ता राहुल मिश्रा ने उदाहरण देते हुए कहा कि चन्द्रा डायग्नोस्टिक सेंटर लक्षमनपुर बाजार मे स्थित है जहां पर नतो को डाक्टर है और नही कोई डिग्री है जिससे प्रतिमाह मोटी रकम लेकर चलवा रहे है जिसकी जांच कराई जा सकती है और यदि निष्पक्षता से जांच करनी हो तो लवकुश विश्वकर्मा के खाते को चेक करवा लिया जाए खुद पता चल जायेगा कि कितना पैसा कहाँ आया और किसको गया अंत मे एक बीडिओ के माध्यम से राहुल मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उक्त मामले की जांच करवाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डीके सिंह के बिरुद्ध कार्यवाही की मांग की
रिपोर्ट:-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज