श्रावस्ती मेंं पीड़िता का पति बाहर मौका पाकर दबंग द्वारा बगैर पैमाइस के है अपनी जमीन बताकर किया जा रहा कव्जा काल 112 और स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर जाने के बाद भी नही रुकवाया निर्माण कार्य
Advertisement
पीड़ता का पति बाहर मौका पाकर दबंग द्वारा बगैर पैमाइस के है अपनी जमीन बताकर किया जा रहा कव्जा काल 112 और स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर जाने के बाद भी नही रुकवाया निर्माण कार्य
मामला जनपद श्रावस्ती का है जहां पर प्रेमनाथ गौतम श्रीनगर पिपरी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती के निवासी है जो परदेश है और उनकी पत्नी घर पर है जिनका कान्टैक्ट नम्बर 9695222181 है जिसकी जमीन थाना सिरसिया अन्तर्गत बेलास चौराहा जोखवा रोड पर स्थित है जिसकी जमीन को बगैर पैमाइस के ही कुछ दबंग अपनी जमीन बताकर बगैर पैमाइस के ही कर रहे जबरन कब्जा।
पीडिता की मांग है कि हमारे पति के घर आने तक दबनगो द्वारा निर्माण कार्य बंद करवाया जाए। मौके पर काल 112 और स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी पीड़ित महिला की नही सुनी फरियाद दबंग कराते रहे निर्माण आखिर अब पीड़ित महिला की कौन सुनेगा फरियाद और उसे कैसे मिलेगी न्याय ।
रिपोर्ट -जीतेन्द्र तिवारी सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़