डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या-
1 min readAdvertisement
डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या-Ranchi : राजधानी रांची के बुढ़मू इलाके में बुधवार को डायन बिसाही के आरोप में एक महिला की हत्या कर दी गयी. यह मामला जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा डहू टोला का है. मृतका का नाम रतनी देवी है. वहीं हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बुढ़मू पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका का पति बुधु मुंडा और हेमा मुंडा दोनों चचेरे भाई हैं और दोनों पड़ोसी हैं. मामुंडा के बेटे प्रकाश मुंडा को लकवा की शिकायत होने पर सोमवार की सुबह रिम्स इलाज कराने के लिए ले जाया गया था. शाम को लौटने के बाद रतनी देवी उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेमा मुंडा के घर गई थी. जहां बीमार प्रकाश मुंडा की बहन और भाई ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जादू टोना कर बीमार करने का आरोप लगाया. साथ ही लात और घूसे से जम कर उसकी पिटाई कर दी. हेमा मुंडा के परिजनों का कहना था कि इलाज के लिए पैसे मांगने पर रतनी देवी ने पैसे भी नहीं दिये थे. इधर मृतका रतनी देवी के परिजनों का आरोप है कि हेमा मुंडा के घरवालों ने रतनी देवी की पिटाई कर घर के बरामदे में उसे गंभीर अवस्था में छोड़ दिया था. रतनी देवी के पति बुध मंडा के अनुसार जैसे ही वह अपनी पत्नी को देखने गया तो रतनी की मौत हो चुकी थी. हत्याकांड के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से घटना की लिखित सूचना बुढ़मू थाना में दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश राय ने नामजद मुख्य आरोपी रीना देवी, दिलीप मुंडा, प्रकाश मुंडा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.