5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
1 min read
Advertisement
5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट-रांचीः देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. लोग इसका लाभ ले रहे है. हालांकि 5जी सर्विस पर आपका फोन किस तरह से काम कर रहा है यह तो आपको ही पता होगा. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.
पीएम मोदी ने किया लॉन्च
बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 मार्च (बुधवार) को भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया. इसके अलावे पीएम मोदी ने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया. पीएम मोदी ने देश में 5G लॉन्च के करने के समय 6G को लेकर तैयारी शुरू किए जाने की बात कही थी. माना जा रहा है कि देश में 6G टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने से एडॉप्टेशन में ये डॉक्यूमेंट मददगार साबित होंगे. आइए जानें 6G विजन डॉक्यूमेंट से जुड़ी कई अहम बातें. आज यानी 22 मार्च (बुधवार) को 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ये Decade भारत का Tech-ade है. भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ है, सिक्योर है, ट्रांसपैरेंट है, ट्रस्टेड और टेस्टेड है.’ बता दें, पीएम मोदी ने यह बातें इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) इनोवेशन सेंटर और एरिया ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर कही.
भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को इस कंपनी ने किया तैयार
टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ग्रुप की शुरुआत साल 2021 के नवंबर में हुई थी. जिसमें विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, एकेडमिक, डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन और रिसर्च, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं. भारत में इस ग्रुप का काम 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना बताया गया है. पीएम ने 6G टेस्ट बेड भी किया लॉन्च
6G विजन डॉक्यूमेंट पेश करने के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया. बता दें, इसकी मदद से एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स, इंडस्ट्री और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे.
पिछले साल ही पीएम ने दिया था 6G विजन का संकेत
स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के खत्म होने पीएम मोदी ने साल 2022 के अगस्त महीने में कहा था कि भारत सरकार 6G लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है, जो इसी दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. साथ ही युवाओं और इनोवेटर्स को पीएम मोदी ने इस मौके फायदा उठाने और उनसे नए सॉल्यूशन्स खोजने की अपील की थी.